राजकीय महाविद्यालय चंबा की टीम ने युवा महोत्सव समूह 4, जो कि राजकीय महाविद्यालय सीमा रोहड़ू में संपन्न हुआ, में एक बार फिर से अपना परचम लहराया है। महाविद्यालय की टीम ने प्रदेशभर की टीमों को पछाड़ते हुए skit तथा मिमिक्री में दूसरा स्थान हासिल किया। प्रधानाचार्य राजकीय माधमिक चंबा डॉक्टर शिवदयाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में चंबा महाविद्यालय दिन प्रति दिन नई बुलंदियों को छू रहा है इसके लिए संपूर्ण महाविद्यालय परिवार बधाई का पात्र है।